ऑनलाइन हिंदी न्यूज पेपर फ्री में कैसे पढ़े, या pdf download कैसे करें (हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, रोजगार समाचार, प्रभात खबर, नई दुनिया, नव भारत, अमर उजाला)

Hii friends, 

आज मैं इस पोस्ट के माध्यम से यह बताने बाला हूँ कि आप फ्री लीगली में पूरे भारत के अखबार  कैसे पढ़ सकते हैं। और मैं ये जो तरीका बताने बाला हूँ उससे न केवल अखबार बल्कि magzines भी बिल्कुल फ्री में पढ़ सकते हैं और download भी कर सकते हैं। और ये काफी आसान है। आइयेअ जानते हैं की offline newspaper online free में कैसे पढ़ें |

अखबार जैसे कि हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला , हरीभूमि, नवभारत, नई दुनिया, प्रभात खबर, लोकमत समाचार, समग्या, तरुण मित्र, नव भारत प्लस, समाचार जगत, संमार्ग, दक्षिण भारत राष्ट्रमत, देश बंधु आदि अखबार फ्री में पढ़ सकते हैं। 


आप चाहें तो इन अखबारों के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी अखबार पढ़ सकते हैं पर वहाँ पर कुछ पैसे देने पड़ सकते हैं क्योंकि यह बिल्कुल फ्री में उपलव्ध नही है। 

लेकिन आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पैसे देकर पेपर पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

अखबार के साथ- साथ आप कुछ मग्जिन्स भी पढ़ सकते हैं जैसे - गृहलक्ष्मी, गंभीर समाचार, इंडिया टूडे, मायापुरी, प्रतियोगिता दर्पण, समान्य ज्ञान दर्पण, साधना पथ, सखी, रोजगार समाचार, सक्सेस मिरर, सत्य कथा, क्रिकेट टूडे, चंपक, गृह शोभा, चाचा चौधरी आदि सैंकड़ों magzines पढ़ सकते हैं । 

तो चलिए जान लेते है अखबार और magzines फ्री में कैसे पढ़ें और download करें। 

Step 1 - नीचे दिये गये लिंक से app को download करें फिर open करें। 

Link - Download App

Step 2 - Open करने के बाद अपने जियो मोबाइल नंबर से Login कर लें। Login करने के बाद आपको कुछ इस तरह का स्क्रीन दिखाई देगा - 


बस हो गया, अब आप जो अखबार पढ़ना चाहते हैं उस अखबार को बिल्कुल फ्री में पढ़ सकते हैं। 

दोस्तों, मैंने जो ये ऑनलाइन फ्री में अखबार पढने का तरीका बताया है ये बिलकुल सही तरीका है | ये कोई गलत तरीका नहीं है जिससे आपको कोई नुक्सान होगा | Jio अपने कस्टमर्स को ये सुबिधा उपलब्ध करवाता है | इससे आप जिओ के उपभोक्ता बने रहें | ये सुबिधा सिर्फ जिओ नंबर्स से लॉग इन करने पर मिलती है | और इसमें Screenshot नहीं ले सकते हैं और ना ही आप डाउनलोड किये गए पेपर को शेयर कर सकते है |आप सिर्फ अपने फ़ोन में ही पढ़ सकते हैं दुसरे के साथ शेयर नहीं कर सकते |

अंत में उम्मीद करता हूँ कि आपको सबकुछ समझ में आ गया होगा। अगर आपको ये पोस्ट समझ में आ गया है और आपका कुछ फायदा हुआ है तो हमें Comment कर के जरूर बताएं।

धन्यवाद ! 

2 Comments

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो comment जरूर करें |