YouTube channel ke baare me pucche jaane waale aasaan swaalon ke jwaab | Special qna for YouTube channel

दोस्तों हम सभी लोग YouTube पर चैनल बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं पर हमें पता नहीं होता की YouTube पर पैसा कैसे कमाया जाता है और हम परेशन होते रहते हैं। हमारे मन में प्रश्न बहुत सारा होता है पर जवाब देने वाला कोई नहीं होता । हम अपने सवालों का जवाब पाने के लिए यूट्यूब पर सर्च करते हैं गूगल पर सर्च करते हैं । पर सटीक जवाब हमें पता नहीं चलता । तब हम हार मान लेते हैं और यह सोच लेते हैं कि मैं यूट्यूब पर काम नहीं कर सकता मैं यूट्यूब से पैसे नहीं कमा सकता । जब मैंने शुरूआत किया था तो मुझे भी यूट्यूब के बारे में कोई जानकारी नहीं था  पर आज मैं भी यूट्यूब से पैसे कमा रहा हूं । आप भी कमा सकते हैं । 
इस पोस्ट के माध्यम से मैं कुछ ऐसे सवालों के जवाब देने वाला हूं जो यूट्यूब चैनल की शुरुआत करने वाले लोगों द्वारा पूछा जाता है । मैं इस पोस्ट के माध्यम से आपके पूरे सवालों का जवाब देने का प्रयास करूंगा। 


1) यू ट्यूब से पैसा कैसे कमाया जाता है ? (How to earn money from youtube)

उत्तर - यूट्यूब से पैसे कमाने की बात सुनकर सभी लोगों का सबसे पहला सवाल यही होता है कि यू ट्यूब से पैसा कैसे कमाया जाता है । तो चलिए जानते हैं इसका उत्तर यूट्यूब से पैसे कमाना बहुत आसान है इस से पैसे कमाने के लिए पहले यूट्यूब पर एक चैनल बनाना होता है जिसमें हम लोग अपने वीडियो बनाकर पोस्ट करते हैं और जब अगर उस वीडियो पर व्यूज़ आने लगते हैं। तो यूट्यूब हमारे इस वीडियो पर ऐड चलाता है और हमें उस एड के बदले पैसे देता है। 

2) यूट्यूब चैनल कैसे बनाते हैं ? (How to create youtube channel?)

उत्तर - यूट्यूब पर चैनल बनाना बहुत आसान है । अगर आप एंड्रॉयड फोन का यूज करते हैं तो यह और भी आसान हो जाता है। यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए आप यूट्यूब ऐप को खोलिए फिर सबसे नीचे प्लस के चिन्ह पर क्लिक कीजिए। फिर अपलोड वीडियो पर क्लिक कीजिए । फिर अपने चैनल का नाम लिखकर ओके कर दें बस आपका चैनल बन गया। अब आप चैनल पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं। 

3) यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड कैसे करते हैं ? (How to upload videos on youtube?)

उत्तर - यूट्यूब चैनल पर वीडियो अगर आप फोन से अपलोड करना चाहते हैं तो यह काफी आसान है ।  यूट्यूब ऐप को खोलिए फिर नीचे प्लस के चिन्ह को दबाकर अपलोड अ वीडियो पर क्लिक कीजिए । फिर अपना वीडियो चुनिए और उसका टाइटल डिस्क्रिप्शन लिखकर अपलोड कर दें। 

4) यूट्यूब से पैसा कब मिलता है? (When youtube give money?)

उत्तर - यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के बाद सबसे पहला सवाल आता है कि मुझे पैसा कब मिलेगा । यूट्यूब का कुछ रूल होता है जिसको पूरा करने के बाद यूट्यूब आपके चैनल के वीडियोस पर प्रचार चलाता है और आपको उसके बदले पैसे दिए जाते हैं। इस प्रक्रिया को मोनेटाइजेशन कहा जाता है। 

5)  यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है ? (When is the youtube channel monetized?)

उत्तर - यूट्यूब का मोनेटाइजेशन रूल हमेशा बदलते रहता है इसलिए यहां ठीक तौर पर नहीं कहा जा सकता कि आपका चैनल मोनेटाइज कब होता है लेकिन अभी फिलहाल जो नियम चल रहे हैं वह है अगर 1 साल के अंदर आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर हो जाते हैं और 4000 घंटे का पब्लिक वॉच hours कंप्लीट हो जाता है। तो आपका चैनल मोनेटाइज कर दिया जाता है। मोनेटाइजेशन को यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम भी कहा जाता है जिसमें आपको शामिल होना होता है। बहुत सारे लोगों को 4000 घंटे का मतलब समझ में नहीं आता है तो चलिए बता देते हैं 4000 घंटे का वॉच टाइम मतलब होता है अगर आप का वीडियो कोई व्यक्ति देखता है तो जितनी देर के लिए वीडियो देखता है उसको गिन लिया जाता है। मान लीजिए 10 लोग आपके वीडियो को 6 - 6 मिनट तक देखते हैं तो आपका पूरा वॉच टाइम 1 घंटे का हो जाएगा। 

चैनल मोनेटाइज होने के बाद भी लोगों का बहुत सारा सवाल होता है जो लोग पूछते हैं तो इस पोस्ट में मैं उन 2-3 सवालों के भी जवाब देने का प्रयास करूंगा। 

6) चैनल मोनेटाइज होने के बाद वीडियो पर ऐड कैसे लगाते हैं? (After monetization how to show ad?)

उत्तर- चैनल मोनेटाइज होने के बाद अगर आप कोई वीडियो अपलोड करते हैं तो उसका टाइटल और डिस्क्रिप्शन लिखने के बाद नीचे आपको मोनेटाइजेशन का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करके ऑन कर देना है और किस तरह का एड आप दिखाना चाहते हैं उसको टिक कर लेना है फिर उस वीडियो को पब्लिश कर देना है आपके वीडियोस पर ऐड लग जाएगा और आपका इनकम होना शुरू हो जाएगा। 

7) यूट्यूब पर इंप्रेशन और इंप्रेशन क्लिक थ्रू रेट क्या होता है? (What is impression and click through rate on youtube?)

उत्तर- यूट्यूब चैनल के एनालिटिक पर जब आप जाते हैं तो आपको वहां पर इंप्रेशन और इंप्रेशन क्लिक थ्रू रेट देखने को मिलता है इसका मतलब आप को पता नहीं होता है। तो आइए सबसे पहले इंप्रेशन को समझते हैं इंप्रेशन का मतलब होता है आपका वीडियो जब यूट्यूब में सर्च किया जाता है तो यूट्यूब में सर्च करने के बाद आपका वीडियो जितनी बार यूट्यूब लोगों को दिखाता है उसको इंप्रेशन कहा जाता है। और लोगों को वहां वीडियो देखने के बाद अगर उनमें से कोई आपके वीडियो को क्लिक करके वीडियो देख लेता है तो उसको इंप्रेशन क्लिक थ्रू रेट कहा जाता है। मान लीजिए आपका वीडियो सौ बार यूट्यूब सर्च में दिखाया जाता है और उनमें से केवल 15 लोग ही आपके वीडियो को क्लिक करके देखते हैं तो आपका इंप्रेशन क्लिक थ्रू रेट हो जाएगा 15 परसेंट। 

8) यूट्यूब पर इंप्रेशन क्लिक थ्रू रेट कितना होना चाहिए? (How much should the impression click through rate be on youtube?)

उत्तर- यूट्यूब पर इंप्रेशन क्लिक थ्रू रेट जितना ज्यादा होगा उतना ही आपके लिए बेहतर होगा।  इससे पता चलता है कि आपके वीडियो कितने लोग देख रहे हैं इससे आपके वीडियो को रिच मिलता है और आपका वीडियो ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं जाते हैं। जो आपके लिए काफी फायदेमंद होता है तो जितना ज्यादा इंप्रेशन क्लिक थ्रू रेट होगा उतना ही आपके लिए बेहतर है। ऐसे साधारणतया लगभग 5 से 15 परसेंट तक लोगों के इम्प्रेशन क्लिक थ्रू रेट होते हैं। 

उम्मीद करता हूं आपको इस पोस्ट के माध्यम से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा।  अगर वास्तव में कुछ सीखने को मिला है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए और अगर आपके भी कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट में पूछे मैं उसका जवाब अगले पोस्ट में देने का प्रयास करूंगा। 

धन्यवाद!! 

0 Comments