IMEI number kya hota hai puri jaankaari hindi me | What is IMEI number in hindi

इस पोस्ट में हमलोग जानेंगे कि IMEI नंबर क्या होता है  इसके क्या फायदे हैं , आई एम ई आई नंबर कैसे पता करें आदि के बारे में हम लोग इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे ।

 तो चलिए शुरू करते हैं .....
IMEI का इंलिश में मतलब होता है International Mobile Equipment Identity जिसका हिंदी में मतलब होता है अंतरराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान ।

फोन चाहे जैसे भी हो सकता हो या महंगा हो उसमें आई एम ई आई नंबर जरूर होता है । फोन की पहचान आई एम ई आई नंबर से ही होता है । हर फोन के अंदर 15 अंकों का एक नंबर होता है जो उसकी पहचान होता है जिसे हम लोग आई एम ई आई नंबर के नाम से जानते हैं।

IMEI  नंबर के फायदे :-

1) जब हमारा फोन खो जाता है तब हम आई एम ई आई नंबर के माध्यम से उसे खोज सकते हैं ।
2) आई एम ई आई नंबर के माध्यम से फोन को ट्रैक करके उसका लोकेशन पता कर सकते हैं ।
3)  आई एम ई आई के माध्यम से पता किया जा सकता है कि यूजर कौन सा सिम यूज कर रहा है ।

IMEI नंबर से सिर्फ लीगली ही फ़ोन को ट्रैक किया जा सकता है | हमलोग इससे फ़ोन को ट्रैक नहीं कर सकते | पुलिस को भी फ़ोन ट्रैक करने के लिए सरकार से अनुमति लेनी पड़ती है तभी फ़ोन ट्रैक किया जा सकता है | 

अब जानते हैं कि आई एम ई आई नंबर फोन में कैसे चेक करते हैं कैसे पता करें कि आपके फोन का आईएमइआई नंबर क्या है ।

कोई भी फोन हम लोग खरीदते हैं तब उसके डब्बे पर 15 अंकों का एक नंबर लिखा होता है जो उस फोन का आईएमइआई नंबर होता है । लेकिन अगर आपके पास फ़ोन का डब्बा नही है तो दूसरे तरीके से imei नंबर पता कर सकते है । अपने फ़ोन में *#06# डायल करने पर आपको imei नंबर दिख जाएगा । हर फोन का आईएमइआई नंबर अलग अलग होता है। 

उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो नीचे कमेंट में कमेंट करके जरूर बताएं ।

1 Comments

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो comment जरूर करें |