क्या आप जानते है कि Instagram पर blue टिक कब मिलता है और इसका मतलब क्या है ।
तो आज मैंने इस पोस्ट के माध्यम से यही बताने का प्रयास किया है ।
तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ना सब समझ आ जाएगा ।
तो चलिए शुरू करते हैं .....
आपने देखा होगा कि कुछ के 10 हजार फॉलोवर है फिर भी एकाउंट verified है और ब्लू टिक है और कुछ के 10 लाख फॉलोवर्स हैं फिर भी ब्लू टिक नही है ऐसा बहुत लोगों के साथ आपने देखा होगा ।
इंस्टाग्राम पर blue tick का मतलब होता है verified account मतलब इंस्टाग्राम उस व्यक्ति के बारे में जानता है यानी जिस तरह आपके बैंक में KYC करवाया जाता है ताकि बैंक आपको पूरी तरह से जान सके उसी तरह जब तक इंस्टाग्राम आपको पूरी तरह जान नही जाए तब तक आपके एकाउंट पर ब्लू टिक नही आता है ।
अब आप पूछेंगे की इंस्टाग्राम पर KYC कैसे करवाते है, तो आपको KYC करवाने की जरूरत नही है इंस्टाग्राम जब आप ब्लू टिक के लिए अप्लाई करते हैं तब इंस्टाग्राम खुद आपके बारे में इंस्टाग्राम से संबंधित नाम को internet पर सर्च करता है और जब उस नाम से संबंधित कोई पोस्ट वेबसाइट पर नजर आती है तो इंस्टाग्राम उस एकाउंट को वेरीफाई कर देता है ,
अब आप कहेंगे कि ऐसे बहुत बड़े बड़े Youtuber, Blogger, या फिर Social media influencer हैं जिनका इंस्टाग्राम पर बहुत ज्यादा फॉलोवर है जैसे 10 लाख तक फॉलोवर हैं फिर भी उनका इंस्टाग्राम एकाउंट verified नही है तो
आपको ये भी जानना होगा कि जिस वेबसाइट के ऊपर इंस्टाग्राम विश्वास करता है वह बहुत बड़े बड़े websites होते हैं जैसे विकिपीडिया, द हिंदुस्तान टाइम्स, फोर्ब्स आदि इन सब पर अगर आपके नाम का article अगर आ जाता है तो आप आसानी से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट Verify करवा सकते हैं । कुच्छ बड़े - बड़े सितारों का अकाउंट तो Instagram खुद बिना रिक्वेस्ट के ही वेरीफाई कर देता है | अगर आपको भी अपने instagram पर वेरिफिकेशन tick चाहिये तो आपको भी फेमस होना पड़ेगा तभी आपका अकाउंट वेरीफाई होगा |
उम्मीद करता हु आपको ये article पसंद आया होगा आप अब तक समझ चुके होंगे की ब्लू tick क्या होता है instagram पर और ये कैसे मिलता है | अगर पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को भी ये पोस्ट शेयर करें |
अगर जानकारी अच्छी लगी तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं ।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो comment जरूर करें |