Top 5 online business ideas 2022 in hindi

 Online business ideas गूगल पर सर्च करने पर बहुत सारे सर्च रिजल्ट हमारे सामने आते हैं जिसमें से कुछ रिजल्ट ही काम करते है | अगर आप Online business ideas के बारे में सर्च कर रहे हैं तो आपको इस पोस्ट से बहुत मदद मिलने वाली है | मैं इस पोस्ट में आपको 5 Online business ideas के बारे में बताने वाला हूँ जिससे आपको काफी मदद मिलेगी | इस तरह के online business ideas के बारे में आपने पहले भी शयद सुना या कही जरूर पढ़ा होगा जो काफी लोकप्रिय है | इसका उपयोग करके बहुत सारे लोग लाखों रुपये ऑनलाइन कमा रहे हैं |


Online business शुरू करने के लिए आपके पास एक अच्छा Business idea होना जरूरी है और इसके साथ ही आपके पास उस आईडिया को पूरा करने के लिए आपके पास स्किल्स भी होने चाहिए | ताकि आप उस आईडिया पर अच्छे से लम्बे समय तक काम कर सकेंगे |
हमने इस पोस्ट में  एसे 5 Online business ideas के बारे में बताया है जिसको आप आज से ही कम बजट में शुरू कर सकते हैं वो भी घर बैठे | और अकेले भी इस तरह के काम किया जा सकता है |

1. Youtube

Online business ideas आज कल ये आईडिया बहुत प्रचलित है जिसको देखो वो Youtube channel बनाकर वीडियोस अपलोड किये जा रहा है वीडियोस चाहे जैसा भी हो | वो उससे इनकम कर रहे है | कुच्छ लोग तो Youtube से घर बैठे लाखों रुपये कमा रहे है वो भी घर बैठे | आप उनमे से बहुत सारे Youtubers को जानते भी होंगे जैसे - Saurav Joshi vlogs, BB ki vines, Amit bhadaana, Carryminati आदि एसे बहुत सारे Youtubers यहाँ सक्सेस हो चुके हैं Youtube ने उनकी जीवन बदली है आप भी यहाँ से बहुत सारे पैसे बना सकते है |

जो लोग Youtube के बारे में नहीं जानते की Youtube channel कैसे बनाया जाता है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं | इसका जवाब आप खुद ढूंड सकते है | आज कल youtube पर हर चीज़ आसानी से मिल जाएगी वो भी फ्री में आप वहां से सिख कर आसानी से शुरुआत कर सकते हैं | इसके लिए आपको कोई भी इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है | आप इसे अपने फ़ोन से शुरू कर सकते है और पैसे कमा सकते हैं |

2. Blog or Website

आपने जरूर सुना होगा की Blog से पैसे कमाए जाते हैं | आप अभी जो पोस्ट पढ़ रहे हैं वो एक ब्लॉग पर पढ़ रहे हैं | आप भी Blog या Website बनाकर पैसे कमा सकते हैं | आप ब्लॉग बिने पैसे लगाए भी फ्री में बना सकते है और बिज़नस शुरू कर सकते है | Blogger, Wordpress आदि एसे websites हैं जहाँ पर आप फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते है वो भी बिना किसी कोडिंग या टेक्निकल जानकारी के |
Blog के रूप में अपना business शुरू करने के बहुत सारे फायदे है जिसमे से कुछ निचे लिखे गए हैं

जैसे - 
  • इसे आप घर बैठे शुरू कर सकते है और कही रहकर भी मैनेज कर सकते है इसके लिए जरूरी नहीं की आपको ऑफिस जाकर ही काम करना है और हर रोज़ करना है |
  • इसे आप अकेले मैनेज कर सकते जो बहुत बड़ी बात है | आप अकेले काम करके ही बहुत सारे पैसे कमा सकते है |
  • Blogging से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है जैसे - Sponsor post, Google Adsense, Affiliate comission, Direct Advertising आदि एसे बहुत सारे तरीके हैं जिससे ब्लॉग से पैसे कमाए जा सकते हैं |

3. Affiliate Program

एफिलिएट प्रोग्राम या एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए जा सकते हैं | एफिलिएट प्रोग्राम के बारे में मैं अगर बताऊँ तो आप सीधा - सीधा समझिये की आप किसी का सामान बेचने में मदद करते है अथवा ग्राहक ढूंड कर लाते है तो आपको कंपनी उस सामान को बेचवाने के लिए comission देती  है | जो आपकी कमायी है |आप जितना सामान sell करवाएंगे उतना आपको comission मिलेगा |सामान बेचने के लिए आपको उस सामान का एफिलिएट लिंक बनाकर दूसरों को देना होता है अगर कोई आपके उस लिंक पर क्लिक करके सामान खरीदता है तो आपको कमायी होती है | Amazon, Flipkart, Mesho आदि का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके पैसे कमा सकते हैं |

अगर आप एफिलिएट प्रोग्राम के बारे में ज्यादा जानना चाहते है तो इससे youtube पर सर्च करके इसके बारे में सिख सकते हैं या गूगल पर भी बहुत सारी आर्टिकल मिल जायेंगे |

4. Professional Freelancer


अगर आप चाहे तो फ्री लांसर के रूप में भी काम करके पैसे कमा सकते है | इसमें आप फुल टाइम या पार्ट टाइम भी कर सकते हैं | फ्री लांसर का मतलब होता है आप अपनी मर्ज़ी से जब आपके पास टाइम हो तो आप वो काम कर सकते हैं | फ्री लांसर के रूप में आप बहुत सारे काम कर सकते हो जो काम आपको करने आता हो | जिस काम को करने में आपको महारथ हासिल है, जो काम आप अच्छे से कर सकते हैं | आप उस काम को करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं | जैसे फोटो एडिटिंग, विडियो एडिटिंग, पोस्टर डिजाइनिंग, बैनर डिजाइनिंग, टाइपिंग आदि काम कर सकते हैं |फ्री लान्सिंग का सबसे बड़ा फयदा ये होता हैं की आप अपनी मर्ज़ी से काम कर सकते हैं | फ्री लान्सिंग के लिए बहुत सारे websites हैं जिसपर आप रजिस्टर करके काम शुरू कर सकते हैं पैसे कमा सकते हैं |

5. App Development

आज कल एंड्राइड apps की बहुत डिमांड है क्यूँकि आजकल ज्यादातर लोग एंड्राइड मोबाइल का प्रयोग करते हैं | ये काफी सस्ता और अच्छा और उपयोगी है | तो जितना ज्यादा लोग फ़ोन का उपयोग करेंगे उतना ही ज्यादा apps की डिमांड बढ़ेगी | अगर आप अपने फ़ोन के apps पर एक नज़र डालेंगे तो आपको पता चलेगा की आपके फ़ोन में कितने apps इन्सटाल्ड हैं | आप कोई भी एंड्राइड apps बनाकर जो लोगो के लिए उपयोगी हो और उसका उपयोग करना आसान हो को गूगल playstore पर डाल सकते हैं | आपका एप्लीकेशन जितना अच्छा होगा लोग उतना ज्यादा आपके एप्लीकेशन का उपयोग करेंगे और अगर आपका एप्लीकेशन monetizeed है आपको उस एप्लीकेशन से कमाई होगी | और इतना ज्यादा कमाई होगी कि आप सोच भी नहीं सकते | और एंड्राइड एप्लीकेशन की डिमांड अभी काफी बढ़ चुकी है और फ्यूचर में और बढ़ने वाली है | तो इससे फ्यूचर में कमाई भी बहुत ज्यादा किया जा सकता है |

और अंत में इतना ही कहना चाहूँगा की आपको ये पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताना | और अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट करके वो भी पूछ सकते हैं |
धन्यवाद !

0 Comments