Science Lesson Plan 512 WBA
विज्ञान पाठ योजना पर्यावरण प्रदूषण
विज्ञान पाठ योजना पर्यावरण प्रदूषण
हेल्लो दोस्तों,
मैं इस पोस्ट में आपको deled के Science के Lesson Plan 512 के बारे में बताने वाला हूँ | आप इस लेसन प्लान को देखकर आसानी से बना सकते हैं | अगर आप टीचर ट्रेनिंग कर रहे हैं तो ये काफी आपके काम आ सकता है | इस पोस्ट में मैंने विज्ञानं विषय का कक्षा चौथी का पर्यावरण प्रदुषण विषय पर बनाया है | जिसे देखकर आप आसानी से कोई भी लेसन प्लान बनाना सिख सकते है |
लेसन प्लान का मतलब होता है की जब आप क्लास में पढ़ाने जा रहे हैं तो उससे पहले आपको तैयारी करनी है की आप क्लास में कैसे पढ़ाने वाले हो, और क्या पढ़ाने वाले हो | इसकी जरूरत सिर्फ ट्रेनिंग में ही पड़ती है वाकी ऐसे तो हम बिना लेसन प्लान के भी अच्छा पढ़ा सकते है लेकिन इससे बनाने से आसान हो जाता है की कैसे क्या पढ़ाना है कक्षा में | तो चलिये शुरू करते हैं |
कक्षा - चौथी
विषय - विज्ञान
विषय - विज्ञान
पाठ शीर्षक - पर्यावरण प्रदुषण
सामान्य उद्देश्य -
1. छात्रों का पर्यावरण के प्रति रूचि उत्पन्न करना।2. छात्रों की तर्क शक्ति व स्मरण शक्ति का विकाश करना।
3. छात्रों का पर्यावरण एवं पर्यावरण प्रदुषण के प्रति ज्ञान प्रदान करना।
विशिस्ट उद्देश्य -
छात्रों को पर्यावरण प्रदुषण के प्रति ज्ञान प्रदान करना।पूर्व ज्ञान -
छात्रों को पर्यावरण के प्रति आनेवाले चीज़ों का ज्ञान है।सहायक सामग्री (TLM ) -
पुस्तक, श्यामपट्ट, चौक, चार्ट, डस्टर आदि।
प्रस्तावना -
उद्देश्य कथन -
बच्चों आज हम सब पर्यावरण प्रदुषण के बारे में अध्यन करेंगे। पर्यावरण प्रदुषण क्या है इसके बारे में जानेंगे।पुनरावृति प्रश्न -
1. कौन सी चीज़ें हवा को गन्दा कर रही हैं ?2. भूमि प्रदुषण कैसे होता है ?
3. जल प्रदुषण कैसे होता है ?
4. ध्वनि प्रदुषण कैसे होता है ?
गृह कार्य -
कक्षा में पढ़ाये गए प्रदुषण व उसके प्रकारों को उदाहरण सहित पढ़कर तथा याद कर आना।सन्दर्भ -
पर्यावरण प्रदुषण से बच्चे पर्यावरण के प्रति जागरूक होंगे और पर्यावरण प्रदुषण को रोकने का काम करेंगे।उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आया होगा अगर पोस्ट अच्छा लगा तो निचे कमेंट करके जरूर बताये।
धन्यवाद ।
धन्यवाद ।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो comment जरूर करें |